independence day shayari – स्वतंत्रता दिवस India में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भारतीयों द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है इसलिए हम आपके लिए independence day shayari लाये है! शायरी हम सभी को पसंद है और हमारे दिल को छू जाती है इसलिए आप इस independence day shayari को ज्यादा से ज्यादा share करें और सभी तक पहुचाये ताकि सभी लोग independence day shayari से शायराना अंदाज में मनाये !
20+ इंडिपेंडेंस डे शायरी 2019 | स्वतंत्रता दिवस शायरी | independence day shayari

Independence day shayari 2019
दिल ❤हमारे एक है एक ही हमारी जान,
हिंदुस्तान🇮🇳 हमारा है हम है इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जाए कुर्बान
इसलिए कहते है मेरा भारत महान🙏!
🇮🇳Happy Independence Day🇮🇳
कुछ नशा तिरंगे🇮🇳 की आन का है,
कुछ नशा 😇मातृभूमि की शान का है !
हम फहराएँगे हर जगह ये तिरंगा🇮🇳
जूनून ये हिंदुस्तान के मान का है!
🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳
इतनी सी बात हवाओ☄ को बताए रखना,
रौशनी💥 होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहु देकर की है हिफाजत हमने💪
उस तिरंगे को नजरो👀 में बसाए रखना!
🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳
वतन पे जो फ़िदा होगा
अमर वो नोजवां👨✈ होगा,
रहेगी जब तक दुनिया🌍 ये
अफसाना उसका बयाँ होगा!
🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳
आन देश की,शान देश की
देश की हम संतान 😎है,
तीन रंगों में रंगा तिरंगा🇮🇳
बस अपनी यही पहचान✍ है!
🇮🇳Happy Independence Day🇮🇳
मुझे ना तन💪 चाहिए ना धन💰 चाहिए,
बस अमन से भरा वतन🇮🇳 चाहिए,
जिन्दा हू तो बस मातृभूमि के लिए
जब मरू तो तिरंगा🇮🇳 कफ़न चाहिए!
🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳
independence day shayari in Hindi
चलो आज फिर से वो नजारा 👀याद कर ले,
जो शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला 🔥याद कर ले,
जिस लहु में बहकर आजादी पहुची थी किनारे🌊
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर ले!
🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳
आजादी की कभी शाम⛅ न होने देंगे,
शहीदों 👨✈की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
जब तक बची है लहु की एक बूंद💧 रगों में
भारत माँ🇮🇳 का आँचल नीलाम न होने देंगे!
🇮🇳Happy Independence Day🇮🇳
काँटों में भी फुल💐 खिलाए,
इस धरती🌎 को स्वर्ग बनाए,
आओ सबको गले लगाए,
हम स्वतंत्रता का पर्व बनाए!
🇮🇳वन्दे मातरम🇮🇳
मुक्कमल है इबादत🤲 और में वतन🇮🇳 इमान रखता हू,
वतन की शान के खातिर हथेली🤚 पे जान रखता हू,
क्यों पड़ते हो आँखों👁 में मेरी नक्शा पाकिस्तान का,
मुसलमान हू मै सच्चा दिल❤ में हिंदुस्तान रखता हू!
🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳
मै भारत🇮🇳 वर्ष का सदैव अमिट सम्मान करता हू,
इसकी सुनहरी मिट्टी का गुणगान करता हू,
मुझे चिंता नही स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की🙏
तिरंगा🇮🇳 हो कफ़न यही अरमान रखता हू!
🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳
✍लिख रहा हू मै अंजाम
जो बनकर आगाज💪आएगा,
मेरे लहू का हर एक टुकड़ा
इन्कलाब लाएगा🙏!
🇮🇳Happy Independence Day🇮🇳
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी के साथ
जमाने भर में मिलते है आशिक 🥰कई
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही,
नोटों 💵से लिपटकर सोने में भी मरे कई,
मगर तिरंगे 🇮🇳से बेहतर कोई कफ़न नही!
🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳
ना पूछो जमाने से की क्या अपनी कहानी है,
हमारी पहचान😎 सिर्फ इतनी है
की हम हिन्दुस्तानी 🇮🇳है!
🙏वन्दे मातरम🙏
यहा बहती है अमन की गंगा🌊 बहने दो,
मत फेलाओ इस देश में दंगा🤺 रहने दो,
लाल हरे रंग में ना बांटो हमको,
मेरे कफ़न पर एक तिरंगा🇮🇳 रहने दो!
🇮🇳Happy Independence Day🇮🇳
20+Best हिन्दी सुविचार स्टेटस फ़ोटो के साथ
किसी गजरे💐की खुशबु को महकता छोड़ आया हू,
अपनी नन्ही सी चिड़िया👶 को चहकता छोड़ आया हू,
मुझे अपनी छाती से लगा लेना तू भारत🇮🇳 माँ,
मै अपनी माँ 🧕की बाहों को तरसता छोड़ आया हू!
🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳
खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल💪 में है,
सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल❤ में है,
चीर🤺 देंगे हर वो तन जो हमारे रण में है,
देश🇮🇳 की आजादी का जूनून अब हमारे सर पे है!
🇮🇳भारत माता की जय🇮🇳
मै मुस्लिम हू तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान…🙏
तू मेरी गीता पड ले,
मै पड़ लू कुरान…🤲
बस यही दुआ रहे,
मेरा भारत महान!💪
🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳
Happy Independence Day🇮🇳 shayari for Whatsapp
मै मुल्क🇮🇳 की हिफाजत करुगा
ये मुल्क मेरी जान 😎है,
इसकी रक्षा के लिए मेरा
दिल❤ और जान कुर्बान है!
🇮🇳Happy Independence Day🇮🇳
भारत🇮🇳 माँ का वीर जवान हू मै
ना हिन्दू 🙏ना मुस्लमान🤲 हू मै,
जख्मो से भरा सीना है मगर
दुश्मनों के लिए चट्टान⛰ हू मै!
🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳
कभी ठंड🥶 में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धुप में जल🥵 कर देख लेना,
कैसे होती है हिफाजत👮♂ मुल्क की
कभी सरहद🛣 पर चलकर देख लेना!
🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳
हम आजाद है ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे,
तिरंगे🇮🇳 की शान को कभी मिटने नही देंगे,
कोई आँख👁 भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उस आँख को फिर दुनिया कभी दिखने 🌎नही देंगे!
🇮🇳Happy Independence Day🇮🇳
Read Also –
टॉप 10 सुविचार जो आपके दिल को छू जाये
Top 20 बेस्ट भगवा हिन्दू स्टेटस
अगर आपको यह Independence Day shayari स्वतंत्रता दिवस शायरी पसंद आयी तो इसे ज्यादा से ज्यादा share करें और india के हर आदमी तक यह Independence Day shayari स्वतंत्रता दिवस शायरी पहुचाये ताकि सभी के मन में देश के प्रति सम्मान जाग्रत हो !